Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUncategorized'पोस्‍टर बॉयज' के ट्रेलर रिलीज के मौके पर धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा कह...

‘पोस्‍टर बॉयज’ के ट्रेलर रिलीज के मौके पर धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा कह दिया कि सब रह गए दंग

देखे पूरी खबर——————– 

नई दिल्‍ली: एक्‍टर से निर्देशक बने श्रेयस तलपड़े ‘पोस्‍टर बॉयज’ ला रहे हैं और इस फिल्‍म में उन्‍होंने सनी देओल और बॉबी देओल को डायरेक्‍ट किया है. सोमवार को अपने बेटों की इस फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर पहुंचे सुपरस्‍टा रधर्मेंद्र ने कुछ ऐसा कह दिया किया कि सब दंग रह गए. दरअसल देओल परिवार की यह नई फिल्‍म ‘पोस्‍टर बॉयज’ नसबंदी जैसे गंभीर विषय पर है, लेकिन यह एक कॉमेडी फिल्‍म है. ऐसे में यूं तो धर्मेंद्र बेटो के लिए यहां पहुंचे पर पर उन्‍होंने साफ कर दिया किया वह नसबंदी और शराबबंदी जैसे विषयों पर बन रही फिल्‍मों में अभिनय नहीं करेंगे.

‘नसबंदी’ या ‘शराबबंदी’ के बिना कोई फिल्‍म करुंगा: मीडिया में आई खबरों के अनुसार इस मौके पर पहुंचे धर्मेंद्र ने कहा , ‘ मराठी में इस विषय पर बहुत ही अच्छी फिल्म बनी थी और खूब चली थी. अब ये उससे भी बड़ी फिल्‍म होगी. 55 साल से हम इंडस्ट्री से जुड़े है. हमेशा ढाई किलों का हाथ ही देखा है. मेरे दोनों बच्चे इस फिल्‍म में बहुत अलग दिख रहे हैं. ये ही-मैन के परिवार की ओर से नसबंदी पर फिल्‍म है. मेरी नसबंदी तो कुदरत भी नहीं कर सकी. मैंने श्रेयस (निर्देशक) से कहा कि कुछ अच्छी कहानी लेकर आओ जिसमें नसबंदी या शराबबंदी न हो. कुछ ऐसी बंदी लेकर आओ जिससे तकलीफ न हो.’

एक्‍टर से डायरेक्‍टर बने श्रेयस: अभी तक एक्टिंग तक सीमित रहे श्रेयस तलपड़े ‘पोस्‍टर बॉयज’ के साथ पहली बार निर्देशन करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा श्रेयस, अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘गोलमाल 4’ में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म मेंसनी देओल ,बॉबी देओल के अलावा खुद श्रेयस भी एक्‍ट‍िंग करते नजर आएंगे. इस फिल्‍म में ‘दिल चाहता है’ फेम सोनाली कुलकर्णी भी नजर आएंगी. बता दें कि श्रेयस के फिल्‍म ‘गोलमाल’ सीरीज के को-स्‍टार अजय देवगन ने इस फिल्‍म के ट्रेलर की शुरुआत में अपनी अवाज भी दी है.

https://www.youtube.com/watch?v=j3zpe5yTHd4&t=3s


हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular