निगोहां की जन समस्याओं को लेकर सांसद मिले मुख्यमंत्री से

0
158
join us-9918956492——————————————
मोहनलालगंज निगोहां की जन समस्याओं को लेकर सांसद मिलें मुख्यमन्त्री से
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज में विकास की धारा बहाने के लिए सांसद कौशल किशोर ने सीएम को 19 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर क्षेत्र के लिए सौगातें मांगी है। सीएम से आश्वासन मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है।मोहनलालगंज रेलवे क्रासिंग पर दिनभर लगने वाला जाम क्षेत्रीय लोगों के लिए बइंतहा परेाशानी का सबब है।
लेकिन ढेरों शिकायत के बाद भी ओवरब्रिज का निर्माण नही हो पा रहा। सांसद ने मांग पत्र में इसे प्राथमिकता दी है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निगोहां में सीएचसी निर्माण की मांग की गई है। वहीं निगोहां के ऐतिहासिक महत्व के बावजूद बदहाली झेल रहे अहिनिवार स्थल का सौन्दर्यीकरण कराने की मांग की गई है। किसानों की खुहाली के लिए इन्दिरा नहर से मोहनलालगंज की नहरों में पानी दिलाने और मोहनलालगंज सीएचसी परिसर में बनकर तैयार बाल महिला चिकित्सालय की जल्द से जल्द शुरुआत कराने का मुद्दा भी पुरजोर तरीके से उठाया गया है। इसके अतिरिक्त मोहनलालगंज में राजकीय बालिका डिग्री कालेज ,दीवानगंज बांक नाले पर ब्रिज निर्माण ,विद्युतीकरण ,नलकूप , खेल मैदान और नगर पंचायतों में आसरा योजना के तहत बने आवासों में भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की गई है। यही नहीं क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए भी प्रस्ताव सौंपा गया है। सांसद मीडिया प्रभारी मनोज पासवान ने बताया मांग पत्र में शामिल सभी बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री जी ने समुचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।
कालेज में रेस्टोरेण्ट खोलने की जांच की मांग
भाजपा सांसद कौशल किशोर ने सीएम से मिलकर निगोहां के सत्यनारायण इण्टर कालेज परिसर में मिठाई की दुकान और रेस्टोरेण्ट खोलने के मामले की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। जिस पर कार्रवाई का आशवासन मिला। गौरतलब है कि प्रिंट मीडिया ने मामले का प्रमुखता से खुलासा किया था जिस पर सांसद ने मामले में सीएम से शिकायत की बात कही थी।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट—————————-
——————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here