Tuesday, November 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeनसीम अंकल! मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने...

नसीम अंकल! मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने के लि‍ए।

*स्वाति सिंह के मामले में हजरतगंज थाने पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी,दर्ज कराया बयान**————————————*
*लखनऊ समाचार*
बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को हजरतगंज थाने पहुंचे। यहां वे स्‍वाति सिंह मामले में तलब किए गए थे। बता दें, मंत्री स्‍वाति सिंह की बेटी को लेकर नसीमुद्दीन ने अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
? *क्‍या था पूरा मामला*
– दयाशंकर सिंह बीजेपी यूपी चीफ केशव मौर्या की कमेटी में वाइस प्रेसिडेंट थे। इसी दौरान मऊ में एक प्रोग्राम में गए थे।
– यहां उन्होंने कहा था कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं। मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।
– आज उनका चरित्र (गाली) से भी बदतर है। इस बयान के बाद देश के कई राज्‍यों में बवाल मच गया था।
– बसपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
– इसके जवाब में स्‍वाति सिंह ने बीएसपी पर जमकर निशाना साधा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
– इस दौरान मायावती और दयाशंकर की पत्नी के बीच बयानबाजी हुई। मायावती ने गाली के विरोध में गाली देने पर अपने वर्कर्स का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि ऐसा दयाशंकर को एहसास दिलाने के लिए कहा गया।
स्वाति की बेटी ने कहा था- ‘नसीम अंकल! मुझे बताएं कहां आना है’
– वहीं, स्वाति सिंह की बेटी ने कहा था, ”नसीम अंकल! मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने के लि‍ए।”
– उनकी बेटी ने रोते हुए कहा था- ”क्‍या यह अपराध नहीं कि भरी पब्‍लि‍क के बीच कोई कि‍सी नाबालि‍ग लड़की की मांग करता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular