Tuesday, November 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeदहेज़ हत्या की शिकार पांच महिला के बच्चों को तीन-तीन लाख देने...

दहेज़ हत्या की शिकार पांच महिला के बच्चों को तीन-तीन लाख देने की कार्यवाही पूरी : सीएमओ

अवधनामा ब्रेकिंग ……..
दहेज़ हत्या की शिकार पांच महिला के बच्चों को तीन-तीन लाख देने की कार्यवाही पूरी : सीएमओ

जिलाधिकारी के गार्जियनशिप में बच्चों का खाता खोलकर जमा कराई जाएगी धनराशि

गोरखपुर। दहेज के लिए हुई हत्याओं में बड़ी राहत पहुंचाते हुए सरकार ने दहेज की बलि चढ़ चुकी महिलाओं के बच्चों के भविष्य व पुनर्वास के लिए तीन लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करने का प्रावधान डिस्ट्रिक्ट स्टेयरिंग कमेटी के माध्यम से किया है । इस संबंध में गोरखपुर जिले में भी दहेज हत्या की बलि चढ़ चुकी 5 महिलाओं के बच्चों को शासन द्धारा तीन तीन लाख रुपए की धनराशि दिया जाना प्रस्तावित है । इस सम्बध में सीएमओ गोरखपुर ने विशेष रूचि लेते हुए पीड़िता के बच्चों को सरकार से मिलने वाली अनुग्रह राशि के लिए कवायद लगभग पूरी करा दिया है और अब जल्द ही जिलाधिकारी के गार्जियनशिप में खाता खोलकर उक्त धनराशि जमा कर दी जाएगी जो बच्चों के बालिग हो जाने पर उनको मिलेगी । यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने दी।


इस सम्बन्ध में शुक्रवार को सीएमओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि दहेज हत्या की बलि चढ़ी मृतक महिला शशि त्रिपाठी पत्नी राजेंद्र प्रसाद अहिरौली थाना बेलीपार । मृतक सुमन पत्नी संजय तितौली थाना चौरीचौरा । मृतक नीतू पत्नी विनोद कुमार जंगल गौरी नंबर दो थाना झगहाँ। मृतक सविता पत्नी संजय जायसवाल जीतपुर थाना चिलुआताल । मृतक सुशीला देवी पत्नी दीपक बिमटी थाना गोला के बच्चों को यह लाभ दिलाने के लिए पत्रावली शासन को प्रेषित कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular