तब्बू सख्त कदम उठा लेती तो जैकी श्रॉफ का बॉलीवुड करियर हो जाता खत्म

0
189
प्ले स्टोर से डाउनलोड करे AVADHNAMA NEWS APP
join us-9918956492—————–

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू 4 नवंबर को अपना 46वां बर्थ डे मना रही हैं. तब्‍बू यानि तब्बसुम हाशमी का जन्म 4 नवंबर 1971 में हैदराबाद में हुआ. वो जमाल हाशमी और रिजवाना की बेटी हैं. हैदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद तब्‍बू 1983 में मुंबई आ गई फि‍र उन्होंने दो साल तक सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की. तब्बू की जिंदगी का एक बहुत बड़ा सच है जिसे अगर वो दुनिया के सामने ला देतीं तो बॉलीवुड एक्टर जैकी श्राफ का करियर बर्बाद हो जाता है.

बात साल 1986 की है जब तब्बू की बड़ी बहन फराह और जैकी श्रॉफ ‘दिलजला’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तब्बू अपनी बहन फराह के साथ अक्सर सेट पर जाया करती थीं. फिल्म में डैनी विलेन का रोल प्ले कर रहे थे. खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद डैनी ने अपने घर पर एक पार्टी रखी जहां पर फराह अपनी छोटी बहन तब्बू के साथ पहुंची. वहां पर मौजूद एक्टर जैकी श्राफ ने इतनी शराब पी ली कि वो तब्बू से जोर जबरदस्ती करने लगे.

फराह ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि अगर डैनी बीच-बचाव करने नहीं आते तो जैकी ने तब्बू को बदनाम करने की ठान ली थी. लेकिन तब्बू ने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया. अगर उस समय वो कोई सख्त कदम उठा लेतीं तो जैकी श्राफ का बॉलीवुड करियर खत्म हो जाता.

तब्बू ने बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है लेकिन उन्होंने कभी भी जैकी के साथ काम नहीं किया.

तब्बू ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में ‘हम नौजवान ‘ (1985) फिल्म से की. इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था. इसके बाद बतौर लीड एक्‍ट्रेस तब्‍बू पहली बार 1994 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘पहला पहला प्‍यार’ में नजर आई थीं.

अजय देवगन के साथ आई तब्बू की फिल्म दृश्यम को लोगों ने काफी पसंद किया. पुलिस ऑफिसर के रोल में तब्बू ने सबका दिल जीत लिया था.

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम करने वाली तब्बू ने अपने दो दशक लंबे फिल्‍मी करियर में लगभग 40 हिंदी फिल्मों में काम किया है. तब्बू ने फिल्म ‘फितूर’ में एक हार्टब्रेक रानी के किरदार को अपनी एक्टि‍ंग से जिंदा कर दिया.

तब्बू हाल में दिवाली रिलीज फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आईं. फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर बन गई है और तब्बू के किरदार को लोगों के बीच काफी सराहाना भी मिल रही है.

अपनी फिल्मों और रोल के मामले में काफी चुनिन्दा मानी जाने वाली इस एक्‍ट्रेस का मानना है कि वह वही फिल्में करती हैं, जो उन्हें भावुक बना दे.

बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के लिए नेशल अवॉर्ड जीत चुकी तब्‍बू ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है.
—————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here