join us-9918956492————–
डेढ़ सौ वर्ष पुराने मंदिर पर दबंगों का कब्जा
तहसील दिवस में दो बार शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
तहसील और पुलिस प्रासन बना मूकर्दाक
मलिहाबाद लखनऊ।तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौंदा मोअज्जम नगर स्थित लगभग 150 वर्ष पुराने बाबा कन्हैयालाल देव स्थान पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की नियत से लगभग 2 माह पूर्व से धीरे धीरे अवैध निर्माण की खबर गांव में फैलने से आक्रोात ग्रामीणों ने पहले तहसीलदार को लिखित प्रार्थनापत्र एवं फोन द्वारा मौखिक जानकारी दी, तब पुलिस ने हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य रूकवा दिया। तत्पचात कब्जा करने वाले शत्रोहन सिंह,सुजीत सिंह,सुनीत सिंह को पुलिस ने थाने बुलवाकर निर्माण न करने की हिदायत दी,फिर भी दो दिन बाद दिन दहाड़े निर्माण कार्य शुरू करा दिया तब समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह (बंटी) के नेतृत्व में आक्रोात ग्रामीणों ने बीते 3 अक्टूबर को समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी कौल राज शर्मा के समक्ष लिखित िकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी। जिलाधिकारी के निर्दे पर तहसील प्रासन थोड़ा सक्रिय हुआ और मामले की जांच शुरू कर दी।
अरूण प्रताप सिंह का आरोप है कि मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों से अनुगृहीत होकर अब तक पुलिस कार्यवाही करने से बच रही थी। यदि जिलाधिकारी महोदय रूचि न लेते तो मामला रफा दफा कर दिया गया था।
इसी क्रम में मंगलवार को उप जिलाधिकारी के निर्दे पर स्थानीय कानून गो ने रिर्पोट प्रस्तुत कर जानकारी दी कि मंदिर आबादी की जमीन पर बना है जो ग्राम पंचायत की सम्पत्ति है और कब्जा करने वाले असंगत ढंग से कब्जा कर रहे हैं।
इसी आधार पर मलिहाबाद पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण करवा रहे मनीष सिंह,सुनीत सिंह,सुजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s