ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन धरना

0
145
PANCHDEV YADAV ————–
ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन धरना
मलिहाबाद लखनऊ |अखिल भारतीय डाक सेवक संगठन द्वारा काकोरी एवं  मलिहाबाद उप डाक घर मुख्यालय पर अपनी मूलभूत मांग को लेकर अनिश्चितकालीन ग्रामीण डाक सेवक धरने पर बैठ गये है। 
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा ग्रामीण डाक सेवक केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं।वे अपनी मांगों में विभागीय 8 घंटे कार्य किए जाने हेतु , जी.डी.एस. लक्ष्य के नाम से परेशानी एवं उत्पीड़न बंद किया जाए।  जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को ग्रामीण डाक  सेवकों के द्वारा दिए गए सुझावों को साथ के  जल्द लागू किया जाए। 
माननीय केंद्रीय कैट एवं माननीय मद्रास बेंच के आदेशों के अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों की पेंशन लागू की जाए ।
धरना दे रहे संगठन के लखनऊ मंडल लखनऊ के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शिव राम साहू  उप घर माल से वीरेंद्र सिंह दिलीप कुमार लक्ष्मी चंद मलिहाबाद से ज्ञान प्रकाश राजाराम सुमन देवी रविंद्र कुमार गुप्ता रहिमाबाद  घर से अयाज खान शिवराम साहू प्रशांत सिंह रमाकांत राजेश कुमार दीक्षित संत प्रसाद  और हेमन्त कुमार,सहित भारी तादाद में ग्रामीण डाक सेवको धरने में शिरकत कर रहे हैं|
——————————————————————————————————————–
अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here