निगोहां में खाना पकाते वक्त घर मे लगी आग से गृहस्ती स्वाहा
निगोहां । निगोहां के परसपुरठठ्ठा गांव में एक किसान के घर में खाना बनाते वक्त आग लग गयी। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण लर लिया जिसपर ग्रामीणों ने काफी मश्क्कत के बाद काबू पा सके। लेकिन तब तक किसान की पूरी ग्रहस्ती जलकर खाक हो चुकी थी। साथ ही खाना बना रही किसान की बेटी आग में बुरी तरह झुलस गई। जिसे ग्रामीणों की मदद से नजीदीक के अस्पताल पहुंचाया गया।
परसपुरठठ्ठा गांव निवासी किसान रामसजीवन ने बताया कि गांव के बाहर इनके खेत है जहां पर इनके जानवर भी बांधे जाते है । रविवार को भी ये जानवरो की देखरेख के लिए निकले थे और घर पर इनकी बेटी शिल्पी व पत्नी शिवदेवी नौदुर्गा व्रत में कन्याओं के लिए चूल्हे में भोजन तैयार कर रही थी तभी अचानक ऊपर रखे छप्पर पर कुछ बन्दरो ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया जिससे छप्पर नीचे चूल्हे पे आ गिरा और जलने लगा। जिसमे इनकी पत्नी व बेटी दब गए। आग की लपटें देख मदद को दौड़े ग्रामीणों ने इनके परिवार को किसी तरह बाहर निकाला। जिसमे इनकी बेटी आग में झुलस गयी। ग्रामीणों की सूचना पर घर पहुंचे रामखेलावन ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक इनके घर मे रखा सारा अनाज, कपड़े व जेवर जलकर खाक हो चुके थे। साथ ही आग में झुलसी बेटी को उपचार के लिए नजीदीक के अस्पताल लेकर गए।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
Also read