join us-9918956492————–
कार्यवाही की मांग को लेकर तीसरे दिन भी सपाइयों का धरना जारी
धरने पर बैठे युवा नेता मनीष ने शुरू किया अनशन,अभद्रता करने वाले काकोरी एसओ के निलम्बन की मांग पर अड़े,
लखनऊ।पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना के तीसरे दिन भी जारी रहा।जिसमे धरना पर बैठे युवा नेता मनीष यादव ने सोमवार की सुबह से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक पूर्ण रूप से उपवास पर बैठने का निर्णय लिया।काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेज किशन खेड़ा मजरा रानी खेड़ा गांव में जमीन मालिक सपा नेता मोहम्मद चांद उर्फ वशीम ने आरोप लगाते हुए बताया कि सत्ता पछ के एक बड़े नेता के इशारे पर उनके बेटों द्वारा मौके पर जाकर जबरन काकोरी पुलिस के सहयोग से उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा काकोरी पुलिस ने करा दिया है।जब मोहम्मद चांद ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उनको और परिवार को फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी दी।मोहम्मद चंद उर्फ मोहम्मद वशीम समाजवादी पार्टी के जिला सचिव हैं।युवा नेता मनीष यादव का आरोप है कि जब पार्टी के कार्यकर्ता के साथ हो रही जास्ती की सूचना उनको मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचे तो वहाँ मौजूद काकोरी एसओ ने पहुंचते ही वहाँ से सभी को जाने के लिए कहा था,जब वह नही गये तो एसओ ने फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी।जिस पर वह मौके पर ही शनिवार से कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।जिसके बाद पुलिस ने काम रुकवाया था।वही सपा नेता मनीष यादव सहित चांद आदि ने बताया कि जब तक जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाया नही गया और अभद्रतापूर्ण वार्तालाप करने वाले काकोरी एसओ एवं कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नही होती है तबतक वह साथियों के साथ धरना देते रहेंगे और अन्न जल ग्रहण नही करेंगे।कब्जे को हटाने की माँग को लेकर सपा नेता मनीष यादव दसहरी द्वारा किये गये अनिश्चित कालीन धरने मे सोमवार को मुख्य रूप से नेता विमलेश यादव बुद्धू,जिलाउपाध्यक्ष रियाज अहमद,लाला रमीज खान,जिला पंचायत सदस्य डा.मोहनलाल पासी,जिलासचिव प्रतीक यादव जिला सचिव,युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र सिंह यादव,पूर्व छात्र सभा जिलाध्यक्ष मनोज यादव एडवोकेट,उमेश कुमार यादव, अरविंद कुमार,राज्य कार्यकरणी सदस्य जय सिंह यादव जयंत,शहनवाज सहजादे,अंगूर अहमद,यूवजनसभ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा,छविलाल रावत,असरफ,चौधरी मुलतान सिंह यादव,शकील,विजय शंकर मिश्रा,राजू यादव,उस्मान,शमीम,श्रवण यादव,सफाद,प्रवीण यादव,देवा यादव,मुन्ना प्रधान,विजय प्रधान, राजेश बीडीसी,पराग पाल सहित बड़ी तादात मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
पंचदेव यादव की रिपोर्ट————-
https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s