करदाताओं को आयकर रिटर्न भरने के लिए किया गया प्रोत्साहित

0
132

JOIN US-9918956492——————————————
करदाताओं को आयकर रिटर्न भरने के लिए किया गया प्रोत्साहित
मलिहाबाद लखनऊ।मलिहाबाद में सोमवार को मलिहाबाद कस्बे में सपा नेता इंशराम अली के निजी लांन में आयोजित नये करदाताओं को आयकर रिर्टन भरनें के लिये प्रोत्साहित करनें हेतु कार्यक्रम में बोलते हुये अपर आयुक्त डा0 नील जैन ने यह जानकारी लोगों को दी।


उन्होनें बताया कि नये करदाताओं को आयकर रिर्टन दाखिल करनें में ढाई लाख से पांच लाख तक पांच प्रतिशत टैक्स व दस लाख से ऊपर बीस प्रतिशत टैक्स देय है। इसे भरना अब बहुत आसान है बिना किसी वकील की मदद के आनलाइन स्वयं ही भर सकते है। कार्यक्रम को आयकर अधिकारी अभिषेक,रविशेखर, इनकमटैक्स इंस्पेक्टर उस्मानी,एस0एन पाण्डे,अजय श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमन्त्री इंशराम अली समेत बडी संख्या में व्यापारी व इलाकायी लोग मौजूद रहे।

पंचदेव यादव की रिपोर्ट———————–

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here