इन सेटेलाइट्स के जरिए बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त की जा सकेगी.

0
170

अमेरिका एयरोस्कोप मैन्युफैक्चरर कंपनी Space X साल 2019 से 2024 तक 4,425 स्पेस सेटेलाइट में लॉन्च करेगा. इससे दुनिया वैश्विक स्तर पर तेज इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा. कंपनी लो अर्थ ऑर्बिटिंग सेटेलाइट लॉन्च करेगी.

इन सेटेलाइट्स के जरिए बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त की जा सकेगी. इन सेटेलाइट को लॉन्च करने के लिए Falcon 9 रॉकेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. इस मिशन की शुरूआत से पहले कंपनी स्पेस में एक प्रोटोटाइप लॉन्च करेगा.

सेटेलाइट अफेयर्स के वाइस प्रेसीडेंट पेट्रीशिया कूपर ने कहा कि शरूआत में सिस्टम में का एंड कू बैंड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बैंड स्पेक्ट्रम को रेसीडेंसियल, कमर्शियल, इंस्टीट्यूशनल और प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन सर्विस के लिए डिजाइन किया गया है.

यह नेटवर्क साल 2024 तक स्टैबलिश हो जाएगा. इस सेटेलाइट सिस्टम को इस तरह डवलप किया जाएगा कि भविष्य में बढ़ती मांग के बाद इन्हें आसानी से अपग्रेड और अपडेट किया जा सकेगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here