join us-9918956492————-
आमतौर पर हम सभी अपने विभिन्न अकाउंट्स को सुरक्षित बनाने के लिए पासवर्ड सेट करते हैं। हमें ईमेल के पासवर्ड के अलावा भी बहुत से ऐसे पासवर्ड होते हैं जिन्हें याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है। इस मुश्किल से बचने के लिए हम कई बार आसान से पासवर्ड रख लेते हैं, लेकिन यहीं हम गलती कर बैठते हैं।
इन पासवर्ड्स में कई बार यूजर्स ‘पासवर्ड123’ जैसे पासवर्ड होते हैं जो बहुत ही आसानी से हैक किए जा सकते हैं।
हम सभी अपने ईमेल, फोन बैंकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट को दिनभर में कई बार लॉगइन करते हैं। इनके लिए आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करने का खतरा यह होता है कि कोई भी इसे आसानी से जान सकता है और इसका गलत फायदा उठा सकता है। वहीं हैकर्स के लिए ऐसे पासवर्ड वाले अकाउंटट्स को हैक करना आसान होता है।
बीते दिनों एक साइबर सिक्युरिटी फर्म ने ऐसे ही आसान पासवर्ड की लिस्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि इन पासवर्ड्स से हर हाल में बचना चाहिए। ये आसान पासवर्ड्स हैकर्स का आसान निशाना होते हैं।
दुनिया भर में हजारों लोग इन आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है जो इन्हें बेहद असुरक्षित पासवर्ड बनाते हैं। आपको बता दें कि जितना कॉमन पासवर्ड होगा, खतरा भी उतना अधिक होगा।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐसे आसान पासवर्ड जो लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं –
– 123456
– 123456789
– qwerty भी एक बेहद कॉमन पासवर्ड है
– 111111 इससे ज्यादा आसान तो शायद ही कुछ और होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE