लखनऊ : कल आयोध्या मामले में आये सुप्रीम फैसले में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को 5 एकड़ ज़मीन देने के फैसले पर अमल के लिए सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की मीटिंग 26 नवंबर को होगी बोर्ड की मीटिंग पहले 13 को होने वाली थी लेकिन कल आये फैसले के बाद अब यह मीटिंग 26 को होगी। बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फ़ारूक़ी ने कहा कि बैठक में ज़मीन के बारे में जो सब की राय होगी उसपर फैसला किया जायेगा न्होंने कहा कि जमीन लेने को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन निजी तौर पर उनका मानना है कि नकारात्मकता को सकारात्मकता से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को बाबरी मस्जिद के एवज में कोई वैकल्पिक जमीन नहीं लेना चाहिए। ऐसे लोगों की भावनाएं की कद्र करता हूं, लेकिन इससे नकारात्मकता ही बढ़ेगी। अयोध्या मामले में मध्यस्थता की पैरोकारी दोनों पक्षों में व्याप्त नकारात्मकता को दूर करने के लिए की थी। वह कोशिश कामयाब नहीं हुई, लेकिन हमारी राय बिल्कुल साफ है।
Also read