हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 ————–
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब किराए के भुगतान के लिए कार्ड या कॉइन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्री हाथ में बंधी घड़ी के जरिए किराये का भुगतान कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी लेक्स से समझौता किया है. लेक्स द्वारा बनाई गई घड़ियों को मेट्रो स्टेशन के पेमेंट गेट पर किराए के भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. डीएमआरसी ने बताया कि ‘वाच टू पे’ नाम की इन घड़ियों के अंदर एक सिम कार्ड लगा होगा जिसके जरिए इससे रिचार्ज और भुगतान किया जा सकेगा.
डीएमआरसी के मुताबिक यात्रियों को स्टेशन गेट एक्सेस पर मौजूद ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन मशीन के स्क्रीन पर घड़ी को टच करना होगा और किराए का भुगतान हो जाएगा. इन घड़ियों को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है. भारत में इन घड़ियों का उपयोग पहली बार नहीं हो रहा है. 2015 में लेक्स हैदराबाद मेट्रो के साथ भी ऐसा करार कर चुकी है.