गोरखपुर। गोरखनाथ जाहिदाबाद की मस्जिद में रविवार को हज ट्रेनिंग कैंप लगाया गया । जिसमें हज यात्रा के मुताल्लिक 150 हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग सुबह 8 से 12 बजे तक चलीं। जिसमें गोरखपुर सहित महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर के हज यात्री शामिल हुए।
हज ट्रेनर मौलाना सादिक अली, प्रोफेसर असहाब अली, मौलाना ओबैदुर्रहमान ने बताया कि हज के सफर को आसान बनाने के लिए बेहतर होगा हज के अरकान दोहराने और मसाइल को अच्छी तरह से सीखने की जरूरत हैं।
उन्होंने बताया कि हज वह उमरा इबादत को तफसील से सीखना चाहिए। हज पर जाने वाले हज के बारे में पहले से सीख लें जिससे की जाने के बाद इबादत में किसी किस्म की दिक्कत न रह जाए। न सीखने की परिस्थिति में ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कैंप में एहराम बांधने, तवाफ करने, शैतान को कंकड़ मारने, पहाड़ियों पर दौड़ सहित दुआओं आदि के बारे में बताया गया। मसूद आलम ने बताया के हज ट्रेनिंग कैंप 9 अप्रैल को भी लगाया जाएगा ।