स्वच्छ भारत मिशन द्वारा ग्राम पंचायत अचली खेड़ा के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

0
230
स्वच्छ भारत मिशन द्वारा ग्राम पंचायत अचली खेड़ा के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
मोहनलालगंज। विश्व माहवारी दिवस” के अवसर पर लोहिया सभागार पंचायती राज निदेशालय अलीगंज, लखनऊ में मेयर {महापौर} माननीया संयुक्ता भाटिया व मिशन निदेशक श्री आकाश दीप स्वच्छ भारत मिशन द्वारा ग्राम पंचायत “अचली खेड़ा” विकास खंड- मोहनलालगंज ग्राम प्रधान “जितेंद्र कुमार” को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर ग्राम पंचायत को किया सम्मानित।इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर की किशोरियों एवं महिलाओं  के स्वस्थ्य से जुड़ी परेशानियों व चुनौतियों के प्रति जागरुक करना है ।
इसी सोच के साथ संस्था वात्सल्य, वाटर ऐड, राष्ट्रीय महिला आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, एस. के. वी. एस., राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आर. के. एस. के. आदि संस्थाओं के साझा सहयोग से विश्व माहवारी दिवस का आयोजन लोहिया सभागार पंचायती राज निदेशालय अलीगंज लखनऊ में किया गया!! कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ व मिशन निदेशक आकाशदीप स्वच्छ भारत मिशन ने दीप प्रज्वलन कर किया!कार्यक्रम में डॉक्टर संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ, आकाश दीप मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, डॉक्टर नीलम सिंह मुख्य कार्यकारी वात्सल्य, डॉक्टर हरिओम दीक्षित जनरल मैनेजर एन. एच. एम., डॉ. नीना गुप्ता निदेशक परिवार कल्याण, आई.सी.डी.एस. से उप निदेशक संतोष, वाटर एड से फारुख खान एवं अंजलि त्रिपाठी, राष्ट्रीय महिला आयोग एवं एस. के. वी. एस. की प्रतिनिधि रीता कौशिक, संजय चौहान एवं मनोज कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन समुदाय से लगभग 400 किशोरियां, महिलाएं, ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रहीं।
————————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here