ज्वाइन 9918956492——————————————-
( हरदोई ब्यूरो )
सण्डीला – कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर शुक्रवार को स्थानीय सण्डीला पुलिस ने स्कूली वाहनों पर चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों को सीज कर जब्त कर लिया, इन दिनों प्राइवेट स्कूल पर मनमानी करने के चलते एक के बाद एक गाज लगातार गिर रही जिसमें शुक्रवार को सण्डीला क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कमर मजीद सहित कोतवाली प्रभारी उमाशंकर उत्तम दल बल के साथ आसूं तिराहे पर व कस्बा चौकी इंचार्ज अरुणेश गुप्ता व सण्डीला बस अड्डा चौराहा एस0 आई0 अजीत सिंह ने स्कूल के वाहनो की गहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कुछ को फिटनेस सही न मिलने व जरूरी चीजें स्कूल वाहन में मौजूद न मिलने के कारण व कुछ में सीमा से अधिक बच्चों को बैठाने के चलते चालन कर सीज कर दिया जिसमें सेंट टेरेसा की 9, कुँवर आसिफ अली की 1 व अन्य स्कूलों की छोटी छोटी वैन व गाड़िया शामिल थीं। जिसमें कई वाहनो को सीज कर सण्डीला कताई मिल चौकी परिसर भेज दिया इस दौरान मोटरसाइकिल की भी चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों का भी चालान किया गया। क्षेत्राधिकारी कमर मजीद का कहना है कि समय समय के अंतराल पर इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार चलते रहेंगे व फिटनेस अधूरी होने व अधिक बच्चों को बैठाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी।।
रिपोर्ट – सुनील सिंह राठौर / कौशिक चौरसिया