सैफ ने कहा,’ हम अपनी तरफ से तैमूर के फोटोज़ और वीडियोज़ डालते रहते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सार्वजनिक प्लेस में अगर कोई फैन उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता है तो हम कभी मना नहीं करते.’ अभिनेता ने कहा,’ सोशल मीडिया पर तैमूर को सेलीब्रिटी की तरह ट्रीट किया जाता है और उनके नाम से कई सारे पेज ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बने हुए है. इसके जरिये लोग उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करते हैं.’
सैफ ने कहा,’ लोग अपने-अपने अंदाज में उनकी खूबसूरती को बयान करते हैं और प्रशंसा करते हैं.’ हाल ही में सैफ ने खुलासा किया था कि वो अपने बेटे को किस नाम से बुलाते हैं. उन्होंने बताया कि तैमूर को हम सब टिम कहकर बुलाते हैं. सैफ ने यह बताया कि, तैमूर को आदाब और नमस्ते जैसी अदब की चीजें बखूबी करनी आती है. अभिनेता ने कहा, वे (तैमूर) आजकल के बॉम्बे में पले बच्चों के हिसाब से वह बहुत तमीजदार हैं.
बता दें इनदिनों सैफ अपनी फिल्म कालाकांडी को लेकर व्यस्त हैं. हाल ही में आमिर खान ने सैफ की इस फिल्म में उनके किरदार की तारीफ की थी. वहीं समीक्षकों ने भी सैफ के रोल की तारीफ की है.
https://www.youtube.com/watch?v=VRpNjJlLTY0&t=110s