सैफ अली खान को अपना बेटा लगता है शराबी

0
88
join us-9918956492———————————————————
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े————————————– 
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान को इंडस्‍ट्री का सबसे क्‍यूट स्‍टार किड कहना गलत नहीं होगा. नवाब खानदान के नये-नवेले चिराग तैमूर की ए‍क झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं. सैफीना भी बेटे की क्‍यूटनेस से भली-भांति वाकिफ हैं. तैमूर 1 साल के हो चुके हैं और उन्‍होंने घुटनों के बल चलना शुरू कर दिया है. हाल ही में अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘कालाकांडी’ के प्रमोशन के दौरान सैफ ने तैमूर का पहला वॉक का एक्‍सपीरीयंस शेयर किया. सैफ ने कहा,’ तैमूर बहुत क्‍यूट हैं. जब उन्‍होंने पहली बार अपने नन्‍हें-नन्‍हें पैंरो से चलने की कोशिश की थी तो ऐसा लगा जैसे कोई बच्‍चा शराब पीकर चल रहा हो. यह हमारी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक है.’ सैफ ने आगे कहा,’ तैमूर को लोग काफी पसंद करते हैं और उन्‍हें देखना चाहते हैं.’

सैफ ने कहा,’ हम अपनी तरफ से तैमूर के फोटोज़ और वीडियोज़ डालते रहते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सार्वजनिक प्‍लेस में अगर कोई फैन उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता है तो हम कभी मना नहीं करते.’ अभिनेता ने कहा,’ सोशल मीडिया पर तैमूर को सेलीब्रिटी की तरह ट्रीट किया जाता है और उनके नाम से कई सारे पेज ट्विटर, फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के बने हुए है. इसके जरिये लोग उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करते हैं.’ 

सैफ ने कहा,’ लोग अपने-अपने अंदाज में उनकी खूबसूरती को बयान करते हैं और प्रशंसा करते हैं.’ हाल ही में सैफ ने खुलासा किया था कि वो अपने बेटे को किस नाम से बुलाते हैं. उन्‍होंने बताया कि तैमूर को हम सब टिम कहकर बुलाते हैं. सैफ ने यह बताया कि, तैमूर को आदाब और नमस्‍ते जैसी अदब की चीजें बखूबी करनी आती है. अभिनेता ने कहा, वे (तैमूर) आजकल के बॉम्‍बे में पले बच्‍चों के हिसाब से वह बहुत तमीजदार हैं.

बता दें इनदिनों सैफ अपनी फिल्‍म कालाकांडी को लेकर व्‍यस्‍त हैं. हाल ही में आमिर खान ने सैफ की इस फिल्‍म में उनके किरदार की तारीफ की थी. वहीं समीक्षकों ने भी सैफ के रोल की तारीफ की है.

https://www.youtube.com/watch?v=VRpNjJlLTY0&t=110s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here