सेंट पॉल कालेज में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

0
140

join us-9918956492—————

किंग डेविड आफ ओल्ड टेस्टामेंट ने बांधा समां
सेंट पॉल कालेज में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

लखनऊ। राजधानी में कैंटोनमेंट स्थित सेंट पॉल कालेज में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ हुआ। आईपीएस अधिकारी कमल सक्सेना, एडीजी विजिलेंस, यूपी पावर कारपोरेशन और प्रिंसिपल फादर रेवरेंड विंसेंट पिंटो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया। सरस्वती वन्दना और कालेज एंथम के बाद बारी आई नर्सरी के बच्चों की। रंग बिरंगी पोशाक पहने नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांय काल शुरू हुए कार्यक्रम में जहां केजी के छात्र छात्राओं ने फिल्मी व लोकगीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं दूसरी तरफ प्रत्येक कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने माई फेयर लेडी, डिज्नी वर्ल्ड, किंग डेविड आफ ओल्ड टेस्टामेंट, तू डाल डाल मैं पात पात जैसे हिन्दी- अंग्रेजी की नाटिकाएं, गुलीवर्स इस्केप्ड प्रस्तुत किए। अंग्रेजी नाटक किंग डेविड आफ ओल्ड टेस्टामेंट दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

मुख्य अतिथि आईपीएस सक्सेना ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को न केवल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है बल्कि इससे उनका पढ़ाई और स्कूल में मन और ज्यादा जमनें लगता है।

प्रधानाचार्य फादर रेवरेंड विंसेंट पिंटो ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने बड़ी लगन और मेहनत से इस दो दिवसीय कार्यक्रम को तैयार किया है। सेंट पॉल कालेज के शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तम शिक्षा के साथ उच्च स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तुत करके बच्चों और अभिभावकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।
कालेज एंथम और धन्यवाद ज्ञापन के साथ लगभग पौने तीन घंटे चले वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।
शुक्रवार को इसी कार्यक्रम की पुनरावृत्ति होगी और मुख्य अतिथि के रूप में बिशप राइट रेवेरेंड डॉ जिराल्ड जान मथाइस उपस्थित रहेंगे।

बृजेन्द्र बहादुर मौर्या की रिपोर्ट—————————-

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here