सीमा सुरक्षा बल के 125 रिजर्व बटालियन में नव निर्मित भवनों का राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा में सीमा सुरक्षा बल के 125 रिजर्व बटालियन परिसर में नवनिर्मित गैर आवसीय भवनो का उद्घाटन गुरूवार को भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिहं ने किया।वही गृहमंत्री राजनाथ सिहं ने स्थानीय सासंद कौशल किशोर के साथ परिसर में वृक्षारोपण भी किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सीमा सुरक्षा बल सीमाओ की सुरक्षाओ के साथ -साथ अन्य दायित्वो का शत प्रतिशत निर्वाहन करता है।यह दल राष्ट्र के विश्वास का पर्याय बन गौरव से सर उठाये खङा है।वही कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जीत की बात कही तो वही कश्मीर में पत्थर बाजो के नाम पर बोले इन पर कठोर कार्यवाही किये जाने की बात कही।
मोहनलालगंज के जैतीखेङा में बने सीमा सुरक्षा बल के रिजर्व बटालियन परिसर (लोकेशन प्वाइंट)मे नवनिर्मित गैर आवासीय भवनो का गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिहं उद्घाटन करने पहुँचे जहाँ पर जवानों ने सलामी देते हुए गृहमंत्री का स्वागत किया।जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिहं ने परिसर के भीतर बने गैर आवासीय भवनो का उद्घाटन करने के साथ ही सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के०के०शर्मा ,सासंद कौशल किशोर के साथ परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद गृहमंत्री जवानों से मिलकर उनका हालचाल पुछकर मनोबल बढ़ाया।गृहमंत्री ने कहा सीमा सुरक्षा बल के जवान बार्डर पर तैनात रहकर हमारे देश की रक्षा करते है ऎसे में उन जवानो के बच्चो को अच्छी शिक्षा व परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से आवासीय भवनो का निर्माण होने के चलते जवान बिना अपने परिवार की चिंता किये अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेगे। चलते समय मीडिया से बातचीत में कर्नाटक चुनाव के सवाल पर कहाकि जैसे सब जीतते चले आ रहे वैसे ये जीत लेंगे इसी बीच पत्रकारो ने कश्मीर में हो रही पत्थर बाजी का सवाल पूछ तो गृहमंत्री ने बड़ी सहजता से कहाकि दिल्ली जाकर मामले की रिपोर्ट तलब कर पत्थरबाजी करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।वही सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के०के०शर्मा ने गृहमंत्री सहित अतिथियों को बीएस एफ की कार्यप्रणाली ओर उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ ही लोकेशन प्वाइंट की स्थापना के उद्देश्यो से अवगत कराया।गैर आवासीय नवनिर्मित भवनो में अधिकारी मेस,अधीनस्थ अधिकारी मेस,चिकित्सालय,क्वार्टर गार्ड की सुविधा है।
गृहमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत,
सीमा सुरक्षा बल के कार्यक्रम में जा रहे काफिले को मोहनलालगंज कस्बे में रोककर गृहमंत्री राजनाथ सिहं का भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव,जिला महामंत्री राजकुमार पांडे ,मन्डल अध्यक्ष ए०के०विश्वास ,महामंत्री सुधाशु सिहं ,मनीष तिवारी,मो०अली शाह सहित सैकङो भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।कार्यकर्ताओ को धन्यवाद कहकर गृहमंत्री कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुये।
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read