सीबीआई जल्द शुरू करेगी एएसपी राजेश साहनी मौत की जांच
लखनऊ। सीबीआई जल्द आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के मुख्यालय में 29 मई को एएसपी राजेश साहनी की गोली लगने से हुई मौत के मामले में जांच शुरू कर सकती है। लखनऊ स्थित सीबीआई के जोनल मुख्यालय से इस प्रकरण को लेकर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द प्रकरण की सीबीआई जांच का आदेश जारी हो जाएगा। एएसपी साहनी की मौत के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मई को केंद्र को घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति की थी। इसके अगले ही दिन सीबीआई ने गृह विभाग के अधिकारियों से एएसपी की मौत से जुड़े दस्तावेज लिए थे। सीबीआई लखनऊ की टीम अपनी रिपोर्ट भेज चुकी है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में केस लिए जाने की सहमति जताई गई है। बताया गया कि सीबीआई मुख्यालय में प्रकरण की जांच को लेकर गहन मंथन चल रहा है। जल्द सीबीआई मामले में प्रारंभिक जांच (पीई) शुरू किए जाने की अधिसूचना जारी हो सकती है।
दिल्ली में करीबी करेंगे पैरवी भी
एएसपी साहनी के दिल्ली के कुछ मित्रों ने अब तक सीबीआई जांच न होन पर हैरत जताई है। जल्द उनका एक प्रतिनिधि मंडल केंद्र सरकार के प्रमुख लोगों से मिलकर जल्द सीबीआई जांच शुरू कराए जाने की मांग करेगा।