सीएचसी के औचक निरीक्षण पर पहुँचे सीएमो, ब्लड बैंक में अव्यवस्था पर भङके

0
160
सीएचसी के औचक निरीक्षण पर पहुँचे सीएमो, ब्लड बैंक में अव्यवस्था पर भङके
मोहनलालगंज । मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का बुद्ववार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल ने निरीक्षण करने के दौरान  अस्पताल में बने ब्लड बैंक में अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मरहम पट्टी कक्ष में फैली गन्दगी को देख अधीक्षक को जमकर फटकार लगाने के साथ साफ – सफाई रखने के निर्देश दिये।
होलिकोत्सव के अवसर पर अस्पतालों को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से बुधवार की सुबह लगभग 10.30 बजे सीएचसी का निरीक्षण करने पहुँचे सीएमओ डा० नरेन्द्र अग्रवाल ने अस्पताल में डाक्टरों व स्टाफ की उपस्थित का अवलोकन करने के बाद पूरे अस्पताल का भ्रमण किया । भ्रमण के दॊरान अस्पताल के शॊचालयों की लाइनें चोक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक डा० कैलाशनाथ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे बन्द पडी सीवर लाइनों की सफाई कराए जाने, एक्सरे रुम में लगी पुरानी एक्सरे मशीन की जगह डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए , विभाग को ओवर हॆन्ड हो चुके बन्द पड़े बीएमसी भवन में संसाधन मुहैया कराकर स्टाफ व डाक्टर की नियुक्ति करवाकर स्वास्थ्य सेवा शुरू कराए जाने के लिए अपने स्तर से लिखा पढी तत्काल करें। ताकि सीमित संसाधन में अस्पताल को शुरू कराया जा सके ।सीएम ओ ने अस्पताल में पेट दर्द से परेशान बेड पर भर्ती मोहनलालगंज के शिवम को परीक्षण कर मॊजूद डाक्टर को इलाज के लिए उचित निर्देश दिए। मरहम पट्टी कक्ष में फॆली गन्दगी को देखकर स्टाफ नर्स को फटकार लगाते हुए स्ट्रेचर बेड की गन्दी मॆट बदलने के लिए आदेश दिए । साथ ही अस्पताल में सीएमओ को खुश करने की नियत से शिशु एवं जननी सुरक्षा के कमरे में खोले गये ब्लड बॆंक में मॊजूद स्टाफ को उस समय फटकार लगाई जब उसने लम्बी अवधि से ब्लड बॆंक खुले होने की जानकारी दी लेकिन सीएम ओ को ब्लड बॆंक में एक बूंद भी खून रखा नहीं मिला । ऒर ब्लड बॆंक में 4 की जगह केवल एक स्टाफ की जानकारी मिलने पर जब अधीक्षक से सवाल किया तो वे चुप्पी साध गये।अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम ओ ने बताया कि अस्पतालों में स्टाफ, डाक्टर की काफी कमी हॆ जिसे शासन स्तर से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा हॆ। सीएचसी पर लम्बे समय से खाली पड़े एक महिला नेत्र सर्जन की तॆनाती की गयी हॆ । दवाओं की कमी को पूरा करने का भी प्रयास किया जा रहा हॆ। बगॆर पंजीकरण के खुले नर्सिंग होमों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इनके पंजीकरण के लिए नयी गाइड लाईन बना दी गयी हॆ।जो जल्द प्रभावी हो जायेगी ऒर जिनकी शिकायतें मिलेंगी उनके विरुद्ध कार्यवाही अवश्य होगी ।मेरा उद्देश्य केवल सीमित संसाधनों में मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हॆ ।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here