JOIN US-9918956492————————————————-
सशस्त्र सीमा बल, सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगांव में पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ राष्ट्र का उनहतरवां गणतंत्र दिवस मनाया गया
बोंगाईगांव। आज सशस्त्र सीमा बल, सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगांव, असम में राष्ट्र का उनहतरवां गंणतंत्र दिवस पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेक्टर परिसर में भव्य एवं सैन्य परम्पराओं के अनुसार आयोजित एक समारोह में श्री अमित कुमार , उप-महानिरीक्षक , एस एस बी बोंगाईगाँव सेक्टर ने राष्ट्र ध्वज फहराया।इसके बाद उप-महानिरीक्षक महोदय ने महानिदेशक , सशस्त्र सीमा बल और महानिरीक्षक, एस एस बी सीमांत मुख्यालय, गुवाहाटी के बल कर्मियों के नाम गणतन्त्र दिवस के संदेश को पढ़कर सुनाने के साथ साथ उन बल कर्मियों के नाम भी पढ़ कर सुनाये जिन्हें गणतन्त्र दिवस 2018 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया है।
अपने गणतन्त्र दिवस सम्बोधन में श्री अमित कुमार , उप-महानिरीक्षक ने कहा की संगठन के अंदर हमें अपने दायित्व का निर्वाह और कर्तव्य का पालन पूरे समर्पण के साथ करना है ताकि हमारे संगठन की पताका हमेशा ऊंची रहे। अपने संगठन को मजबूत करने का कार्य हमारे राष्ट्र और राष्ट्रीय हितों को मजबूत करेगा।इसके साथ ही गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उन्होने बल कर्मियों और उनके परिवार जनों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
सेक्टर मुख्यालय में आज आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह श्री अमित कुमार, उप-महानिरीक्षक, श्री अजय पांडेय , स्टाफ आफिसर (प्रशासन), श्री टी एस सिंह ,सहायक कमांडेंट (पशु चिकित्सा), श्री घनश्याम मीणा,सहायक कमांडेंट , श्री रौथंखूप, सहायक कमांडेंट (मंत्रालिक), श्री पी. के. नाथ बारभूया, सहायक कमांडेंट (इंजीनियर), श्री पी. के. सामल, अनुभाग अधिकारी एवं श्री नागेन्द्र पति त्रिपाठी, सहायक प्रचार अधिकारी उपस्थित थे।