केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है. इस मामले में विरोध प्रदर्शन और भी तीव्र हो गया.
मंगलवार को सबरीमाला मंदिर मामले की रिपोर्टिंग के लिए जा रहीं महिला पत्रकारों को रास्ते में रोका गया और उनके वाहन से उतार दिया गया. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे संगठनों से जुड़ी महिलाओं का समूह रास्ते में बसों और अन्य वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग कर रहा था. इस दौरान निलक्कल के पास महिला पत्रकारों को बलपूर्वक वाहनों से उतार दिया गया.
इसके बाद महिला रिपोर्टरों को नज़दीक के चाय केफे में पहुंचाया गया. पुलिस की निगरानी में महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान अन्य काम के लिए नियमित आने जाने वाली महिलाओं को भी रोका गया.