सपना चौधरी #SapnaChoudhary अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. 25 सितंबर, 1990 को रोहतक में जन्मीं सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बतौर सिंगर और डांसर स्टेज शोज के जरिए अपनी पहचान बनाने वाली सपना का दबदबा आज पंजाबी, भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में चलता है. ‘बिग बॉस 11’ ने सपना को नई उचाईयों तक पहुंचाया और आज पूरा देश उन्हें नाम से जानता है.
सपना चौधरी को अपने डांस से बिजलियां गिराना आता है. ‘बिग बॉस-11’ से सुर्खियों में आने वाली सपना चौधरी कई मौकों पर दिखा चुकी हैं कि उन्हें ऑडियंस की नब्ज पकड़ना आता है. बात स्टेज शो की हो या फिर आइटम नंबर की, सपना अपनी तड़कती भड़कती डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.
celebrated Happy birthday ?? with family#sapnachoudhary #sapnachaudhary #haryanvi #hinakhan #priyanksharma #luvtyagi #biggboss11 #vikasgupta #biggboss12 pic.twitter.com/i0jfMqToVt
— Sapna Choudhary (@isapnachodhary) September 25, 2018
आपको बता दें कि ‘तेरी अखिंया का यों काजल’ सपना चौधरी का गाना बजते ही दर्शक झूम उठते हैं. ‘सूट तेरा पतला 2’ एल्बम का यह गाना सपना का सबसे पॉपुलर सॉन्ग है. इसे अब तक 27 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.