सत्य नारायण इंटर कॉलेज के अंदर बने अवैध रेस्टोरेंट का बोर्ड हटा

0
135
JOIN US-9918956492———————————————-
सत्य नारायण इंटर कॉलेज के अंदर बने अवैध रेस्टोरेंट का बोर्ड हटा
सांसद सीएम से करेगे पूरे मामले की शिकायत
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में स्थित सत्यनारायण इण्टर कालेज परिसर के भीतर रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकान खोलने के मामले मे सांसद के विरोध और सीएम की शिकायत के बाद हरकत मे आया कालेज प्रबंन्धन और रातो रात कालेज की दुकानो से हटवाया बोर्ड और अब प्रधानमंत्री की स्टार्टप योजना के तहत बोर्ड लगाकर दुकानो की शुरूवात करने की तैयारी कर रहा है। कालेज प्रासन इसको लेकर निगोहां के स्थानीय ग्रामीणो ने भी विरोध जताया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड लिया था। अब देखने वाली बात है कि क्या आने वाली बोर्ड परीक्षा के दौरान ही कालेज के भीतर दुकानो की शुरूवात होगी। इसको लेकर सांसद सीएम से मिलकर बच्चो के जीवन से खिलवाड करने की करेगे शिकायत।निगोहां कस्बे मे सत्यनारायण इण्टर कालेज परिसर के भीतर प्रंबन्धक ने दीवाल तोडकर दो दुकानो का निर्माण कराकर एक मे रेस्टोरेंट और दूसरे मे मिठाई की दुकान खोलने की तैयारी कर बोर्ड लगा दिया। इसको देखकर स्थानीय लोगो ने विरोध शुरू किया तो प्रंबन्धन बैकफुट पर नजर आये। और इसकी शिकायत जब क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर को मिली तो उन्होने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये इस पर कार्यवायी के लिये मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हरकत मे आये जिसके बाद कालेज प्रबन्धन को कालेज परिसर मे बनी दुकानो से रातो रात बोर्ड हटवाना पडा वही कालेज प्रबन्धन तंत्र अब इन दुकानो मे प्रधानमंत्री की स्टार्टप योजना को अपनी डाल बनाकर इसके भीतर दुकाने चलाने की तैयारी कर रहा है। सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर सांसद जी प्रदेश के मुखिया से मिलेंगे और बच्चो के साथ हो रहे खिलवाड से अवगत करायेगे।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट————————-
——————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here