join us-9918956492———————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————-
बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रध्दांजलि समारोह में आये राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि सविंधान निर्माता आम्बेडकर जी जिस सविंधान का निर्माण किये है वो समाज के सुधार के लिए बहुत अहम जिसके लिए हम सभी को संविधान निर्माता आम्बेडकर जी को सत सत नमन करना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर संस्थाओं व सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब की फ़ोटो लगाने के लिए देश के सर्वोच्च पद पर बेड़े पदाधिकारियों से एक अपील करने की गुजारिश की जा रही है ।
देश के विभिन्न राज्यो व सहारों में बाबा साहेब की परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है वही राजधानी लखनऊ के आम्बेडकर सभागार में प्रदेश के राज्यपाल माननीय रामनाईक,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभागार के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालाजी प्रसाद निर्मल समेत प्रदेश के मंत्री, व कैबिनेट मंत्रियों के मौजुदगी में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जी की परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने आम्बेडकर जी की प्रीतिमा पर फूल माल्यार्पण व श्रधांजलि अर्पित कर आयोजन की सुरुआत किये। आयोजन में समस्त सभागार के सदस्य तथा अन्य प्रशासन भी मौजूद रहे।
सभागार के अध्यक्ष निर्मल जी ने आये हुए अतिथियों व मंत्रियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी से आज परिनिर्वाण दिवस पर यह गुजारिश करता हूँ कि सभी प्रशासनिक जगहों पर आम्बेडकर जी की फ़ोटो लगाया जाए जिससे यह साबित हो कि क़ानून निर्माण का सभ्य पूर्वक सम्मान प्रकट किया जा रहा है
वही राज्यपाल रामनाईक ने आम्बेडकर जी के नाम को लेकर कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी ने के नाम को सही ठंग से लिया नहीं जाता है इससे कही न कहीं आम्बेडकर जी का अपमान किया जाता है ।
क्यों गर प्रसिद्व व्यक्ति या के नाम के साथ उनके पिता का भी नाम जुड़ा रहता है इसीलिए बाबा साहेब अंबेडकर जी के नाम सही से लिया जाय क्यों कि उनका नाम सविंधान में पिता के नाम से जोड़कर लिखा गया है इसी लिए अलग जगहों पर भी उनका नाम जोड़कर लिखा व लिया जाय ।
वही मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने परिनिर्माण दिवस के अवस पर कहा कि देश में कानून से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस कानून को बनाने में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की मुख्य भूमिका है आज का दिन हम सभी के लिए अहम है जिसके फलस्वरूप हम सभी को कानून के नियमो को पालन करना चाहिए आगे कहा कि सभागार के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय निर्मल जी ने एक पत्र के जरिये कहा कि सभी प्रशानिक जगहों पर बाबा साहेब की फोटो लगाई जाये।
सतीश संगम की रिपोर्ट———————–
——————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read