शिक्षा में बेहतर काम मिला सम्मान का इनाम
विकासखण्ड बहादुरपुर , जिला इलाहाबाद मे सेवा निवृत्ति शिक्षक समारोह तथा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी 2018 का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक)इलाहाबाद ने की। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी इलाहाबाद , वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) , ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर तथा गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे ।
सेवानिवृत्ति शिक्षको को सम्मानित करने के उपरांत शिक्षा मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दस शिक्षको को “उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार 2018 ” से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह स.अ. प्रा.वि. सुदनीपुरकला को नवाचार एवं शिक्षा मे उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) इलाहाबाद द्वारा सम्मानित किया गया।
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read