शहीद मनोज कुमार कुशवाहा के गांव के बगल में देसी शराब अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान खोलने पर गांव की महिलाओं सहित ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया दुकान खुलने से गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त था क्योंकि दुकान से सहित का घर मात्र 200 मीटर दूर है और शहीद परिवार वह गांव के लोगों का मुख्य मार्ग भी है दुकान खोलने से गांव के अगल-बगल और सामाजिक तत्वों का भय गांव की महिलाओं और पुरुषों में व्याप्त है असामाजिक तत्वों द्वारा गांव की महिलाओं के साथ किसी भी तरह की अभद्रता हो सकती है जिस से गांव का माहौल बिगड़ सकता है शहीद की माता श्रीमती शीला देवी व ग्राम प्रधान बद्धू पुर आकाश राजभर के नेतृत्व मैं गांव की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने शराब की दुकान पर आकर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया गया मौके पर थानाध्यक्ष बिरनो के आश्वासन पर यह की यहां कतई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी कहानी पर धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया गांव की महिलाओं में प्रियंका कुशवाहा लीलावती देवी संतरा देवी विमला देवी कैलाश राम शशि मौर्या गुड्डू राजभर पाचू प्रसाद सुनील कुशवाहा प्रकाश कुशवाहा नंदलाल कुशवाहा राम दरस राम कैलाश यादव एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे
शराब व बीयर की दुकान खोलने पर गांव की महिलाओं सहित ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया
Also read