शराब की तस्करी करने वाला बड़ा कारोबारी  गिरफ्तार

0
233
शराब की तस्करी करने वाला बड़ा कारोबारी  गिरफ्तार।
नानपारा पुलिस ने किया 1000(हजार) लीटर शराब बरामद
बहराइच।जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज संजय कुमार दूबे थाना प्रभारी कोतवाली नानपारा के नेतृत्व में पुलिस ने एक शराब की तस्करी करने वाले बड़े कारोबारी को एक हज़ार लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस को  मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक शराब तस्कर सुल्तानी उर्फ सुल्तान अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी चिलवरिया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच जनपद लखीमपुर में  शराब बनाकर तस्करी करता है, जो कब्रिस्तान रोड नानपारा में अपना अड्डा बनाये हुये है । मुखबिर खास की सूचना पर कब्रिस्तान रोड नानपारा पर पहुँचकर समय करीब शराब बनाने वाले व बेचने वाले व्यक्ति को 1000(1 हजार) लीटर शराब के साथ पकड़ा गया । नाम पता पूछते हुये उसने अपना नाम सुल्तानी उर्फ सुल्तान अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी चिलवरिया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बताया इसकी जामा तलाशी में उसके पास से करीब 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर उसके विरुद्आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा  गया इस गिरफ्तारी टीम में संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री वीरेन्द्र मिश्र चौकी प्रभारी राजाबाजार उ0नि0 श्री राजेश कुमार दूबे चौकी प्रभारी कस्बा नानपारा उ0नि0 श्री शशिकुमार राणा उ0नि0 श्री उदित कुमार वर्मा का0 अवनीश विक्रम सिंह, का0 सैय्यद इरफान अहमद, का0 अखिलेश राय, का0 इमरान खान, का0 उपेन्द्रनाथ शुक्ला, का0 राजेश यादव, का0 अनुज राय, आ0चा0 साधूशरण की सराहनीय भूमिका रही।
अतहर मेहदी की रिपोर्ट ———————————–
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here