व्यापारियों का मैंगो शेक वितरण
कानपुर महानगर। नवीन मार्केट व्यापारी संगठन के तत्वाधान में दीपक कुमार सविता की अध्यक्षता में मैंगो शेक वितरण का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए दीपक सविता ने बताया। कि भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान है। गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गयी है। कि क्या कहा जाए ऐसे में आये दिन शहर में कई संस्थाए भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए जगह जगह शरबत वितरण और पानी वितरण करती रहती है। इसी कड़ी में शनिवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर नवीन मार्केट व्यापारी संगठन के लोगों ने मैंगो शेक का वितरण का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर आस्था म्यूजिक ग्रुप ने भजन प्रस्तुति की गयी जिसे सुनकर लोग खुशी से झूम उठे।

इस अवसर पर व्यापारी दीपक कुमार सविता ने बताया कि गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है लोगों के जन जीवन पर काफी असर पड़ा है आज निर्जला एकादशी के अवसर पर हम सभी लोगों ने मैंगो शेक वितरण का आयोजन किया है साथ ही आस्था म्यूजिकल ग्रुप के भजनों ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस दौरान सुबह से ही भारी मात्रा में हर व्यक्ति चाहे कोई भी हो भजनों को सुनकर झूम उठा और हर कोई व्यक्ति कुछ हद तक गर्मी से बचने के लिए आम शेक पिया
इस अवसर पर दीपक सविता,राकेश लोरी अरोड़ा, आशु गुप्ता,नरेश भगतानी समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
————————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर
Also read