कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बुधवार को एक विवादित बयान दिया. लेकिन वह अपने बयान को विवादित और गलत मानने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने बुधवार को पीएम मोदी को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसमें कुछ भी गलत नहीं हैं और वह अपने बयान पर अब भी कायम हैं.
मुंबई मे कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता संजय निरूपम ने कहा कि “यह लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होते हैं. लोग मर्यादा का ध्यान रखकर ही बात करते हैं. मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे अभद्र नहीं थे.”
It’s a democracy&PM isn’t God in a democracy,people speak of him while maintaining decorum. The words I used aren’t undignified: S Nirupam on his remark ‘Jo bachhe school, college mein padh rahe hain Modi jaise unpadh-gawaar ke baare mein jaan kar unko kya milne wala hai?’ (12.9) pic.twitter.com/1Umvb4ypgh
— ANI (@ANI) September 13, 2018
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारम्भिक जीवन को दर्शाने वाली फिल्म के महाराष्ट्र में जिला परिषद के स्कूलों में दिखाए जाने पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने अपने बयान में पीएम मोदी को निरक्षर करार दिया था. कांग्रेस नेता निरुपम ने कहा था, ‘जबरन फिल्म दिखाने का फैसला गलत है. बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. मोदी जैसे अशिक्षित और निरक्षर व्यक्ति पर बनी फिल्म देखकर बच्चे क्या सीखेंगे?’ निरुपम ने कहा, ‘बच्चों और लोगों को तो यह भी नहीं पता कि प्रधानमंत्री के पास कितनी डिग्रियां हैं.’
आगे उन्होंने कहा, “अगर बच्चे प्रधानमंत्री की शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछेंगे, तो आप उन्हें क्या बताएंगे…? लोगों को उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में नहीं पता. कौन-सी ताकतें हैं, जो दिल्ली विश्वविद्यालय को उनकी डिग्री जारी करने से रोक रही हैं, जबकि दावा किया जाता है कि वह वहीं पढ़े हैं.”
If children ask about educational qualification of the PM, what will you tell them? People don’t know his qualification. What are the forces which pressurise Delhi University not to release his degree, even when it’s claimed he studied there?: Sanjay Nirupam, Congress(12.09.2018) pic.twitter.com/KYkJRs2JaS
— ANI (@ANI) September 13, 2018
कांग्रेस नेता संजय निरूपम के इस बयान पर BJP नेताओं ने कड़ा विरोध जताया. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को ‘‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’’ करार दिया है.