लिबर्टी कान्वेंट स्कूल ने मनाया अपना 24वां वार्षिकोत्सव
लखनऊ। लिबर्टी कान्वेंट स्कूल ने शनिवार को अपना 24वां वार्षिक दिवस पुरे हर्ष उल्लास के साथ गाँधी भवन में आयोजित किया। अपने विशाल परिसर और सभी सुविधाओं के साथ स्कूल छात्रों की जरूरतों को पूरा करता है और स्कूल का समर्पित स्टाफ हर तबके के बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रोत्साहन देता है। वार्षिक दिवस का शुभारम्भ “मेरे खुदा मुझे खुशियों के दरमियान रखना” से हुआ स्टाफ और बच्चों द्वारा आयोजित किये गए कार्येक्रम में अभिभावकों और मेहमानो को पूरे वर्ष के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गए कार्यक्रम की अध्यक्षता लिबर्टी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक शकील जावेद अल्वी ने की।
इस अवसर पर शकील जावेद अल्वी ने कहा की आज जो अपने देखा वह हमारे शिक्षकों के कठिन परिश्रम और बच्चों के कौशल के मिश्रण से संभव हो पाया है हम यहाँ पे बच्चों की प्रतिभा को निखारते है और वह हमारी सम्पति है। वह हमारे देश के भविष्य हैं और हमारा हमारे समाज को योगदान हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश (एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस) आईपीएस (क्राइम) व गेस्ट ऑफ़ ऑनर रबिन्दर (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस) आईपीएस लखनऊ थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने और यह मान देने के लिए शकील जावेद अल्वी का धन्यवाद दिया।उन्होंने स्टाफ के कठिन परिश्रम की तारीफ करते हुए कहा की उनकी वजह से बच्चों का हुनर निखार रहा है।
स्कूल के मैनेजर फर्रुख जावेद अल्वी व संस्थापक शकील जावेद अल्वी ने मेहमानों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन के अंत में स्कूल के जनरल सेक्रेटरी नावेद जावेद अल्वी व फ़राज़ जावेद अल्वी ने बच्चों को सरहा व प्रोत्साहित किया और सभी अतिथिगणों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सञ्चालन ताबिश जावेद अल्वी द्वारा किया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o