रेल एवं दूर संचार मंत्री मनोज सिन्‍हा ने गाजीपुर सिटी से मुंबई तक नई ट्रेन का शुभारंभ किया

0
172

गाजीपुर।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि इस नई ट्रेन से मुंबई जाने वालें यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। इससे आस-पास के जनपद के लोग भी लाभांवित होंगे। उन्‍होने कहा कि जनपद में चल रही सभी छोटी-बड़ी परियोजनाएं अपने निर्धारित समय के अंदर ही पूरा हो जायेंगे। गंगा पर निर्माणाधीन रेलवे का ब्रिज तीन वर्ष के अंदर पूरा हो जायेगा। यह पुल अपने श्रेणी में देश का सबसे बड़ा पुल है। रेल राज्‍य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कार्यकर्ता विकास कार्यो का संदेश जनता तक पहुंचायें। आपस में मतभेद न करें। सरकार के अहंकार में कार्य न करें। ऐसा बयान न दें जिससे किसी को ठेस पहुंचे।

रेल राज्‍य मंत्री ने बताया कि गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस सप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस में गाजीपुर का आरक्षण कोटा 40 प्रतिशत तथा जौनपुर जिले का कोटा 60 प्रतिशत होगा। रेल राज्‍य मंत्री ने आज गाजीपुर सिटी स्‍टेशन पर दो नये पैदल उप रिगामी पुल, दो स्‍वचलित सीढि़यां, शौचालय तथा कई अन्‍य या‍त्री सुविधाओं का लोकार्पण किया। इन जन सुविधाओं को बनाने के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की लागत आयी है। इस अवसर पर सांसद डा. कृष्‍ण प्रताप सिंह, विधायक संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह, एमएलसी केदारनाथ सिंह, शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह, प्रभुनाथ चौहान, कृष्‍ण बिहारी राय, राजेश्‍वर सिंह, सुनील सिंह, रविंद्र श्रीवास्‍तव, श्रीराम जायसवाल, रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here