राजस्थान के युवाओं की व्यापक भागीदारी के साथ सीकर सेना भर्ती रैली का सफ़लतापूर्वक समापन

0
100

भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), जयपुर द्वारा पांच जिलों के लिए सेना भर्ती रैली दाे से ग्यारह सितम्बर तक जिला स्टेडियम, सीकर में आयोजित की गयी।

जन सम्पर्क अधिकारी(डिफेंस) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारी बारिश की चुनौतियों के बावजूद इन जिलों के युवाओं ने राजस्थान के युवाओं की विशेषता देशभक्ति की भावना और जोश को प्रदर्शित करते हुए भर्ती रैली में बड़ी संख्या में भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 90 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए | भर्ती रैली में ड्रग टेस्ट का भी परीक्षण किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग न करें। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर को विश्वास है कि इसमे आने वाले वर्षो में भारतीय सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी और सफलता होगी। निर्दोष अभ्यर्थी किसी दलालों और बेईमान तत्वों के झांसे में न आएं, इसके लिए कड़े दलाली विरोधी उपाय किए थे | अचानक हुई बारिश के कारण तीन और चार सितम्बर 2024 को होने वाली भर्ती रैली को आठ और नाै सितम्बर को स्थगित कर दिया गया। हालांकि, राजस्थान के युवाओं ने अपनी देशभक्ति और देश सेवा कि इच्छा का परिचय देते हुए दोनों दिनों में 90 प्रतिशत लोगों ने भाग लिया। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए किये गए सहयोग और व्यवस्थाओं के लिए नागरिक प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

उन्हाेंने बताया कि उदयपुर, भरतपुर और सीकर में तीन सेना भर्ती रैलियों के समापन के साथ भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए चरण एक भर्ती रैलियां पूरी हो गई हैं। चरण एक भर्ती रैलियों का परिणाम अक्टूबर 2024 तक प्रकाशित किया जाएगा और सफल उम्मीदवारों को एक नवम्बर 2024 से शुरू होने वाली प्रशिक्षण के लिए 21 से 30 अक्टूबर 2024 तक सम्बंधित रेजिमेंटल केंद्रों पर भेज दिया जाएगा। भर्ती रैलियों दूसरा चरण दिसम्बर 2024 में शुरू होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here