देखे पूरी खबर———————————
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इन दिनों सोने की तस्करी बढ़ गई है. दुबई, अबू धाबी से आए दो युवकों को गुरुवार को 92 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक एयर इंडिया और जेट की फ्लाइट से आए थे. कस्टम विभाग ने दोनों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने कई राज उगले हैं. पता चला कि ट्राली बैग के मेटल पाइप में ये सोना छिपाकर लाए थे.
नोटबंदी के बाद बढ़ी इस एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी 23 जून को कस्टम विभाग ने 800 ग्राम सोना पकड़ा था, वहीं 24 मई को चेकिंग में 1.5 किलो सोना पकड़ा गया था.
जून में जो सोना पकड़ा गया, उसमें पकड़े गए आरोपी इमरजेंसी लाइट और स्पीकर में छिपाकर सोने का बिस्कुल लाए थे. उन्होंने बताया था कि वे दुबई और ओमान से सोने का बिस्कुट लाकर लखनऊ में बेचते थे.
आयुक्त सीमा शुल्क (निवारक) एसके शर्मा के मुताबिक पहला तस्कर राजस्थान निवासी फिरोज खान एयर इंडिया की फ्लाइट से 1.400 किग्रा सोने के 12 बिस्कुट दो अलग-अलग इमरजेंसी लाइट में बैटरी नुमा बनाकर छिपाकर लाया था. शक होने पर जांच की गई और वह पकड़ा गया.
वहीं ओमान से आई फ्लाइट से मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद मोहसिन 700 ग्राम सोने के 6 बिस्कुट लेकर एयरपोर्ट के बाहर आया तो उसको दबोचा गया. मोहसिन ने 2 छोटे स्पीकर में 3-3 सोने के बिस्कुट को बैटरी की स्टाइल में लगाकर छिपा रखा था.
विज्ञापन
अगर आपको यह समाचार पसंद आया हो तो अपने मित्रों को शेयर करना ना भूले
आप अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है