मुख्यसचिव का कार्यभार ग्रहण करने के बाद गवर्नर से मिले अनूप चंद्र 

0
882
मुख्यसचिव का कार्यभार ग्रहण करने के बाद गवर्नर से मिले अनूप चंद्र
लखनऊ।गवर्नर राम नाईक से  आज राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने शिष्टाचारिक भेंट किया ।

अपर मुख्य सचिव व १९८४ बैच के आईएएस डा.अनुप चंद्र पांडये ने आज यहां एनेक्सी में उत्तर प्रदेश के ५२ वें मुख्य सचिव के रुप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने यह पद राजीव कुमार से ग्रहण किया जो शानिवार को रिटायर हो गये।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नये मुख्य सचिव ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि को युवाओं को रोजगार दिलाना, किसानों की आय दुगुना करना और सरकार के संकल्प पत्र को पूरा करने की  भरपुर कोशिश करेंगे और यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। डा.पाडेय ने कहा कि यूपी की ब्यूरोक्रेसी बहुत अच्छी और वह इस टीम के साथ मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का पूरा  प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इंवेस्ट्र्स समिट में हुए समझौते को वह क्रियावित कराने का काम करेंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिले और यहां निवेश हो। नये मुख्य सचिव ने कहा कि वह निवर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का  काम करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here