भारत के नए शतरंज ‘स्टार’

0
236

शेंझेन: भारत के पी हरिकृष्णा ने इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराकर शेंझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा के दो राउंड के बाद 1 . 5 अंक है. उन्होंने पहले दौर में रूस के पीटर स्विडलेर से ड्रॉ खेला था. काले मोहरों से खेलते हुए हरिकृष्णा ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एडम्स को दबाव में रखा. अब वह नीदरलैंड के अनीश गिरी से खेलेंगे जो विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर है. अभी तक दोनों दौर में एकमात्र जीत हरिकृष्णा ने दर्ज की है. डबल राउंड राबिन प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में छह ग्रैंडमास्टर भाग ले रहे हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here