ब्रेकिंग-बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र को एसडीएम ने किया सील

0
202
अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक ने बताया धनउगाही के लिए की गई कायर्वाही
संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न होने से कार्यवाही शक के दायरे में
मनव्वर रिज़वी
——————
गोरखपुर। पिपराईच के गढ़वा चौक पर स्थित बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रुप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केन्द्र को आज एसडीएम सदर ने छापेमारी कर के सामान सहित रूम को सील कर दिया गया ।
बताया जा रहा है कि यह अल्ट्रासाउंड केंद्र किराये के एक मकान में संचालित किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस केन्द के बाहर किसी तरह का कोई बोर्ड नहीं लगा था। जाँच करने वाली टीम को यहाँ से अल्ट्रासाउंड उपकरण बरामद हुए है और मौके पर एक महिला द्धारा इसका संचालन किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अल्ट्रासाउंड केंद्र के मालिक डॉ0 एम0पी0 सिंह है जो गोरखपुर रहते हैं और जो महिला वहां अल्ट्रासाउंड करती है वो उनकी पत्नी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन लोगों ने मकान को रहने के लिए किराये पर लिया था लेकिन वहां अवैध रूप से लिंग जांच का काम कर रहे थे। हालाँकि ताज्जुब इस बात का है कि अभी तक इस संवेदनशील प्रकरण में अल्ट्रासाउंड संचालक के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया। वही दूसरी ओर अल्ट्रासाउंड संचालक का कहना है कि धन उगाही के लिए ये कार्यवाही की गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here