ब्यूटी के क्षेत्र में कैरियर

0
212

Join us-9918956492————————लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन ने कैरियर कावेंट गर्ल्स डिग्री कालेज विकास नगर मे शिक्षा क्षेत्र में कैरियर की नई जानकारी देने और उनको मनोबल बढाने के लिये ‘ब्यूटी के क्षेत्र में कैरियर‘ विषय पर एक सेमीनार और कालेज की बीए, बीकाम और बीएससी की टौपर छात्राओं को ‘छात्र सम्मान‘ से नवाजा.इन छात्राओं में बीएससी की निधि भाटिया, बीकाम की सबीन अनीस, बीए से सूबी परवीन, मयूरी कन्नौजिया और पूनम को मुख्य अतिथि मोहनलालगंज की ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी और सरल केयर फांउडेशन की रीता सिह, कैरियर कावेंट गर्ल्स डिग्री कालेज की प्रिसिंपल मेहनाज खान और लैक्मे की अनीता मिश्रा ने सम्मानित किया.


मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी ने कहा ‘कालेज में टौपर का सम्मान होने से दूसरे छात्राओं में भी अच्छा करने की ललक जगती है.आज घर परिवार और समाज लडकियों को आगे बढाने में हर संभव मदद के लिये प्रयास कर रहे है.समाज में लडकियों के आगे बढने के अवसर बढ रहे है.लडकियों को अपनी मेहनत से आगे बढना चाहिये.‘ सरल केयर फांउडेशन की अध्यक्ष रीता सिह ने कहा ‘लडकियों के हौसले बढ रहे है.समाज और घर परिवार को मिलकर उनका हौसला और भी बढाना चाहिये.लडकियों के पढने से ही घर आगे बढता है’.


लैक्मे एकेडमी इंद्रिरानगर की डायरेक्टर अनीता मिश्रा ने कहा ‘लडकियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही है.कालेज में पढाई से लेकर जौब मंे वह सबसे आगे जा रही है.आज के समय में मेकअप कैरियर का क्षेत्र बडा हो गया है.ऐसे में लडकियों को हेयर, स्किन और मेकअप के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहिये.‘ब्यूटी के क्षेत्र में कैरियर‘ इस सेमिनार में कालेज की सौ से अधिक छात्राओं और टीचर ने हिस्सा लिया.सेमिनार में छात्रा पूनम का लाइव मेकअप करके दिखाया गया कि किस तरह से कम समय में मेकअप कर सकती है.


कैरियर कावेंट गर्ल्स डिग्री कालेज की प्रिसिंपल मेहनाज खान ने कहा ‘छात्राओं में सीखने की ललक बढती जा रही है.जरूरत इस बात की है कि स्कूल, कालेज उनको सही कैरियर उपयोगी शिक्षा दे.कैरियर के क्षेत्र में बढ रहे अवसरों से छात्राओ को रूबरू कराना जरूरी है.ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिये.

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here