शकील
लखनऊ : राजयसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को कांग्रेस का भी समर्थन मिल जाने से अब उनकी दावेदारी और मज़बूत हो गयी सपा के 47 विधायकों की संख्या और पार्टी का एक राजयसभा प्रत्याशी जया बच्चन को वोट के बाद बच रहे 10 वोट भी बसपा प्रत्याशी को मिलने की पूरी संभावना है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी के सभी 7 विधायक बसपा प्रत्याशी के हक़ में वोट करेंगे। इस एलान के बाद भाजपा अगर अपने 9 प्रत्याशी उतारती है तो उसके एक प्रत्याशी का हारना यकीनी म, माना जा रहा है लोकसभा के उपचुनाव में जिस तरह बसपा ने उम्मीद के खिलाफ जाकर सपा प्रत्याशी को समर्थन दिया उससे यह ज़ाहिर हो गया था कि सपा बसपा के प्रत्याशी को राजयसभा में समर्थन देगी और हुआ भी यही अब कयास लगाया जा रहा हिअ कि सपा बसपा दोनों मिलकर कांग्रेस के आगामी विधानपरिषद में प्रत्याशी को जिताने में अपना योग्यदान दे सकती है।
बसपा के प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को कांग्रेस का भी समर्थन
उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को बसपा का समर्थन राजयसभा में बसपा प्रत्याशी को सपा और कांग्रेस का समर्थन फिर विधानपरिषद में कांग्रेस प्रत्याशी को अगर सपा , बसपा का समर्थन मिल जाता है तो यह सम्पूर्ण विपक्ष के मिशन 2019 का रिहर्सल माना जा सकता है। जिस तरह बिहार से और वेस्ट बंगाल से मायावती को राजयसभा भेजने का आमंत्रण मिला उससे यह तो ज़ाहिर हो गया कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष एक जुट होने को तैयार है जिसकी पृष्ठभूमि अभी हाल में सम्पन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे के बाद ही तैयार हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के चुनावों से विपक्ष की एकता का बिगुल बजने को तैयार है हालाँकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के हालिया बयानात जो अखिलेश यादव के खिलाफ आये उसका असर राजयसभा में देखने को नहीं मिला इससे ज़ाहिर होता है राजबब्बर की भी छुट्टी भी लगभग तै है
Also read