बलन्दियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं बलन्दियो पे ठहरना कमाल होता है

0
155
 JOIN US 9918956492………………….
बलन्दियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं बलन्दियो पे ठहरना कमाल होता है
 अम्बेडकरनगर।नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है।नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है॥बलन्दियो पे पहुँचना कोई कमाल नहीं।बलन्दियो पे ठहरना कमाल होता है-किसी मशहूर शायर द्वारा कही गई यह शायरी मौजूदा समय में टाण्डा नगर के युवा समाजसेवी सैय्यद फुरकान अहमद पर बिलकुल सटीक बैठती है जिन्होंने जनपद अम्बेडकरनगर से लेकर महाराष्ट्र तक जनपद वासियो का सर ऊँचा करने का काम  किया है।बचपन से ही समाजसेवा का जज्बा लिये इस युवा समाजसेवी ने समाजसेवा की जो मिशाल अम्बेडकरनगर से लेकर महाराष्ट्र तक कायम किया है वह आज के युवाओ के लिए प्रेणना स्रोत्र है इनकी इसी समाजसेवा की वजह से इनको अम्बेडकरनगर गौरव के सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
                        टाण्डा विकास खण्ड के ग्राम पुन्थर निवासी सैय्यद फुरकान अहमद का जन्म  तो गाँव में ही हुआ लेकिन पिता स्व मोहम्मद अहमद की नौकरी महाराष्ट्र के मुम्बई में होने की वजह से उनकी शिक्षा दीक्षा मुम्बई में ही हुई अपने छः भाई बहन में चौथे नम्बर के सैय्यद फुरकान बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहने के साथ  ही समाजसेवा में भी आगे रहे है यही वजह है की बड़े होने पर जहाँ इनके परिवार में इनके बड़े भाई अमेरिका में इन्जिनियर की पोस्ट पर है वही दूसरे भाई दुबई में है लेकिन इन सब से अलग सैय्यद फुरकान ने समाजसेवा का रास्ता चुन कर अपनी एक सामाजिक संस्था साहस फ़ाउन्डेशन का गठन किया और धीरे धीरे यह सामजिक संस्था ने मुम्बई सेन्ट्रल सहित अन्य जगहों की समस्याओ को इतनी मजबूती से उठाया की आज इस सामाजिक संस्था ने पूरे मुम्बई में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवा दिया है इसके अलावा इस सामाजिक संस्था ने अम्बेडकरनगर से मुम्बई इलाज कराने पहुँचने वाले जो भी लोग इनके पास गए उन्हें बहुत ही मदद की जाती रही है यही वजह है की टाण्डा, पुन्थर ,हंसवर सहित जनपद व प्रदेश के जो भी लोग इस संस्था के अध्यक्ष सैय्यद फुरकान के पास गए उनकी उन्होंने बहुत ही मदद किया जिसमे कई कैंसर से पीड़ित मरीज शामिल है।सैय्यद फुरकान अहमद ने समाजसेवा के क्षेत्र में अहम मुकाम हासिल किया और मुम्बई जैसी जगह पर समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई ।मुम्बई के युवाओ को नशे की आदत से दूर करने के लिए ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया और सैकड़ो युवाओ को इसके चुंगल से आजाद कराया इसके अलावा मुम्बई की सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के लिए सेल्फ़ी विथ गड्ढ़ा अभियान के साथ ही गड्ढ़ों के किनारे किनारे रंगोली बनाकर इन गड्ढ़ों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया और मुम्बई को गङ्ढा मुक्त कराया इसके साथ ही आतंकवाद आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनो के खिलाफ जमकर रैलियां निकाली और विरोध प्रदर्शन किया साथ ही समाज में फैली बुराइयो को दूर करने के लिए भी जबरदस्त अभियान चलाया जिसमे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने ,सेफ ड्राइविंग करने के साथ ही शहर को प्रदूषण और कचड़ा मुक्त करने को लेकर समाज को प्रेरित किया इनके इन सब कार्यो से जहाँ समाज में एक अच्छा सन्देश गया वही जनपद के युवा भी अपने बीच के एक युवा द्वारा कर रहे इस सराहनीय कार्य की खूब प्रशंशा कर रहे है और इस युवा समाजसेवी सैय्यद फुरकान अहमद को युवाओ का प्रेणना स्त्रोत मान रहे है और इनपर गर्व करते है यही वजह है की इनको अम्बेडकरनगर मोहत्सव के मौके पर अम्बेडकरनगर गौरव के सम्मान से सम्मानित किया गया ।इनके द्वारा किये गए समाजसेवा के इस कार्य पर जनपद के युवा समाजसेवी पंख संस्था के अध्यक्ष अंशू बग्गा का कहना है की सैय्यद फुरकान अहमद और उनकी सामजिक संस्था की जितनी भी तारीफ की जाये कम है वह हमेंशा हम युवाओ के प्रेणना स्रोत्र रहेगे और उन्होंने जनपद का नाम यहाँ से लेकर महाराष्ट्र तक रोशन करने का काम किया है  इनके सामजिक कार्यो से ही प्रेणना लेकर हम लोग भी कार्य कर रहे है और समय समय पर इनसे राय भी लेते रहते है यह युवा समाजसेवी अम्बेडकरनगर का गौरव और युवाओ के प्रेणना श्रोत्र है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here