बच्चों का सामान्य ज्ञान बताएगा कौन बनेगा इंटेलिजेंट डांसर ऑफ लखनऊ

0
258
बच्चों का सामान्य ज्ञान बताएगा कौन बनेगा इंटेलिजेंट डांसर ऑफ लखनऊ
सामान्य ज्ञान पर आधारित शो का हुआ ऑडिशन
लखनउ।बच्चो में सामान्य ज्ञान की आवश्यकता के प्रति स्पॉटलाइट मल्टी कल्चरल सोसाइटी  इंटेलिजेंट डांसर ऑफ लखनऊ का आयोजन कर रही है जिसका  ऑडिशन राउंड आज हज़रतगंज के उर्दू मीडिया सेंटर में हुआ।
ऑडिशन के इस राउंड में  5 साल के बच्चे से लेकर 16 साल के बच्चो ने भाग लिया।
इस टैलेंट शो का फाइनल जून के प्रथम सप्ताह में उर्दू अकादमी गोमतीनगर में होगा।इस इवेन्ट की खास बात यह होगी कि इसमें दस अंको का सामान्य ज्ञान एवं 10 अंको का नृत्य प्रदर्शन होगा जिससे बच्चो में आगे बढने की ललक उन्हें सामान्य ज्ञान तेज़ करने की प्रेरणा देगी।
————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here