पढ़ोगे लिखोगे तो होंगे ख़राब ,पकौड़े बेचोगे तो बनोंगे साहब

0
272

पढ़ोगे लिखोगे तो होंगे ख़राब ,पकौड़े बेचोगे तो बनोंगे साहब

लखनऊ यूथ कनेक्ट एवं क्रिश्चयन डिग्री कालेज के छात्रों ने प्रधानमंत्री के बयान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार देने के वजाय डिग्री धारक विद्यार्थिओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे है।  इनके बयान से तो साफ़ जाहिर है की अब डिग्री धारक विद्यार्थी पड़े नहीं बल्कि पकौड़े बेचे जिससे की वह रोजगार के लिए दर दर भटक न सके। अब युवाओं को पढ़ाई में पैसे भी खत्म नहीं होंगे और रोजगार के लिए भटकना भी नहीं पड़ेगा। 
लखनऊ नगर निगम के पास सैकड़ों छात्रों ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान का पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही लोगो को सलाह भी दिया की अब पढ़ाई लिखाई बंद कर के पकौड़े बेचने का करे जिससे देश में युवा रोजगार के लिए नहीं भटकेंगे। यूथ कनेक्ट के नेता आदिल नशीब सिद्द्की ने विरोध जताते हुए कहा कि अब सभी डिग्री कालेज और शिक्षा संस्थानों  को बंद कराया जाय। तथा सभी युवा पकौड़े बेचने का काम करे।  
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here