प्रधान सहित तीन घायल,चली गोलियाँ और बम

0
160

गोंडा ! उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले बुधवार सुबह  विधानसभा  चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में गोलियां व बम चले। इसमें ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो ज़िला चिकित्सालय पहुंच गए। हमलावर दबंग भाजपा समर्थकों ने घायल सपा समर्थक ग्राम प्रधान के घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक बाइक भी तोड़ डाली। चुनावी परिणाम आ जाने के बाद उसे खूनी बनाने की यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के गॉव बुढादेवर के गरीबीपुरवा में घटी है। यहां भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नवनिर्वाचित विधायक पुत्र प्रतीक सिंह के समर्थक विजय उपाध्याय ने सपा के हार चुके प्रत्याशी सूरज सिंह के समर्थक देवेंद्र प्रताप यादव के घर चढ़कर बम चलाए व गोलियां भी चलाईं। परिणाम यह हुआ कि देवेंद्र सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और इसी के साथ हरकत में आयी पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचा आरोपी भाजपा समर्थक की तलाश में जुट गयी। घायल प्रधान देवेंद्र जहां बता रहा है कि चुनाव में हुए विवाद से रंजिश रखे दबंग विजय ने होली में भी उसे मारने पीटने का प्रयास किया था और आज साथियों के संग पूरी तैयारी के साथ उसके घर पर चढ़ आया और बमों व गोलियों से हमला बोल फरार हो गया वहीं पुलिस अधिकारी आरोपियों के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर घायलों के मेडिकल करवाने की बात बताते हुए कह रहे हैं कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का दावा कर रहे हैं। फिलहाल मतदान के तुरंत बाद से जिस तरह गोंडा में चुनावी रंजिश में हमलों की घटनाएं हो रही हैं उससे कहा नहीं जा सकता कि यदि प्रशासन जरा भी चूका तो यह चुनावी रंजिश जानलेवा भी साबित हो जाएगी। जबकि घटना से संबन्धित वाइरल हो रहे के एक आडियो पर यकीन किया जाए तो सपा समर्थक ग्राम प्रधान ने मतदान के समय भाजपा के एक समर्थक को किन्ही कारणोवश पीट दिया था जिसकी परिनीति आज की घटना रही

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here