‘पैडमैन’ नहीं कर पा रही उम्मीदों को पूरा

0
86

अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई नजर आ रही है. फिल्म के लिए 100 करोड रु. का आंकड़ा छूना दूर की कौड़ी हो गया है. फिल्म ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 62.87 करोड़ रु. की कमाई की थी लेकिन दूसरे हफ्ते आते-आते फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई. फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 40 करोड़ रु. का आंकड़ा छुआ था लेकिन दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बुरी तरह गिर गया है और फिल्म ने 9.03 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म अभी तक 71.90 करोड़ रु. कमा चुकी है. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है.

अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रु. बताया जाता है. ऐसे में फिल्म को अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी. वैसे भी ये एग्जाम का सीजन है, और टिकट खिड़कियों पर दर्शकों की संख्या में गिरावट आ ही जाती है. वैसे भी पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘अय्यारी’ बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं कर सकी लेकिन हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने जरूर झंडे गाड़े

‘पैडमैन’ की खास बात ये है कि निर्देशक आर. बाल्की ने इसकी कहानी अच्छे से पर्दे पर उतारी है. फिल्म में अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनके किरदार का नाम लक्ष्मी है. ‘पैडमैन’ की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें दिखाया गया है कि देश में महज 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जबकि बाकि महिलाएं गंदे कपड़े, पत्ते और राख का इस्तेमाल करती हैं. पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हुई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here