पूर्व सत्ताधारी पार्टी का मोह नहीं छोड़ पा रहे है अधिकारी

0
171
अम्बेडकरनगर।
सरकार बदलने के बाद भी जनपद के अधिकारी पूर्व सत्ताधारी पार्टी का मोह नहीं छोड़ पा रहे है  यही वजह है की अधिकारी अब प्रदेश के वन मंत्री दारासिंह चौहान के निर्देशो को दर किनार करते हुए जनपद में संचालित अवैध आरा मशीन संचालको के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाये अब अवैध आरा मशीन संचालको के जा कर उनको समझाकर मशीन उतारकर घर रखने के लिए मनाने में लग गए है।
           उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में अव्वल बनाने के साथ ही प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी जान से लगे हुए है और सबसे ज्यादा पेड़ लगाने पर जहाँ उत्तर प्रदेश का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड में दर्ज हो चूका है इनके आलावा सुप्रीम कोर्ट से लेकर केन्द्र सरकार तक पर्यावरण संरक्षण की बात पर जोर दे रहे है और पर्यावरण को संरक्षित करने में लगे हुए है वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मातहत ही मुख्यमंत्री व वन मंत्री की योजनाओ पर पानी फिराने की फ़िराक में लगकर अवैध धन उगाही में लगे हुए है यही वजह है की जनपद की सीमा शुरू होने के साथ अवैध आरा मशीनों की बाड़ सी आ जाती है जो जनपद की सीमा ख़त्म होने के बाद खत्म हो जाती है जिस तरह से सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का रिकार्ड उत्तर प्रदेश के नाम पर है वही ऐसा लगता है की सबसे ज्यादा पेड़ काटने का रिकार्ड अम्बेडकरनगर जनपद के नाम दर्ज होगा  जनपद में जिला वन संरक्षण अधिकारी के संरक्षण में अवैध आरा मशीनों का जो जाल जनपद की फैज़ाबाद सीमा से शुरू होता है वह आजमगढ़ की सीमा पर जा कर खत्म होता है अम्बेडकरनगर जनपद की फैज़ाबाद सीमा पर देईपुर से ही अवैध आरा मशीनों का जाल शुरू होता है वह जनपद के ऐनवा अलनपुर इल्तेफातगंज में है टाण्डा तहसील में तो सबसे ज्यादा लगभग 2 दर्जन अवैध आरा मशीने है जो मखदूम नगर खासपुर  तलवपार  क़स्बा हयातगंज नैपुरा नेहरूनगर मीरानपुरा चिंतौरा मुबारकपुर पुन्थर सिसवां हीरापुर हंसवर बसखारी कटोखर रामनगर जहाँगीरगंज राजेसुल्तानपुर शुकुल बाजार में आज़मगढ़ की सीमा पर जाकर खत्म होता है इन सभी आरा मशीने रोजाना चलती है और सैकड़ो हरे पेड़ इनकी गर्त में शमा जाते है जिस तरह से जनपद में जिला वन संरक्षण अधिकारी के संरक्षण में हरे पेड़ो का कत्ले आम होता है उससे  वह दिन दूर नहीं जब इस जनपद का नाम सबसे अधिक पेड़ काटने के रिकार्ड के रूप में दर्ज होगा ।जनपद के वन संरक्षण अधिकारी ने आज तक किसी भी अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही नहीं किया बल्कि अब अपने विभागीय मंत्री के निर्देशो की अवहेलना करते हुए अवैध आरामशीन संचालको के यहाँ जा जा कर खुद मशीन बन्द करने की मिन्नतें कर रहे है और यह आश्वाशन भी दे रहे है की अब नई सरकार है कुछ दिन बन्द करे रहिये बाद में देखते है फिर चालू करियेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here