MINNATULLAH KHAN
पूर्व विधायक अभय सिंह ने वीर अब्दुल हमीद की पत्नी से की मुलाकात
अम्बेडकरनगर। गोशाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अभय सिंह ने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी से अपने लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछने के साथ ही शहीद वीर अब्दुल हमीद की जीवनी पर भी प्रकाश डाला इसके साथ ही पूर्व विधायक अभय सिंह ने इस उम्र में भी रसूलन बीबी के हौसले की तारीफ भी किया।
परमवीर चक्र से सम्मानित वीर शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी पूर्व विधायक अभय सिंह के विशेष आमंत्रण पर उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुँची और उनसे मुलाकात किया इस मौके पर पूर्व विधायक अभय सिंह के पिता बाबू भगवान बख्श सिंह जी भी मौजूद रहे।इस मौके पर रसूलन बीबी ने जहाँ पूर्व विधायक अभय सिंह के व्यक्तित्व की जमकर सराहना किया वही उनको अपने आवास पर भी आमंत्रित किया इस मौके पर पूर्व विधायक अभय सिंह ने रसूलन बीबी के उत्साह और उनकी ऊर्जा की भी सराहना किया साथ ही पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद ने देश के लिए जो कार्य किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है मौजूदा समय के युवाओं को उनसे प्रेणना लेनी चाहिए वह हम लोगो के दिलो दिमाग पर मरते दम तक जिन्दा रहेंगे और पूरा देश हमेशा उनका कर्जदार रहेगा इस मौके पर पूर्व विधायक अभय सिंह के साथ ही बाबू जी भगवान बख्श सिंह ,भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह राजू ,सैय्यद फैज़ान अहमद ,मानू सिंह मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo