पुलिस कार्यालय में अचानक पहुँचे आईजी

0
129
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में जबसे  सरकार बदली है तब से मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री तथा प्रशासनिक अधिकारी आपने आपने विभागों मॆं जाकर साफ सफाई और कार्यों की रफ्तार जानने के लिये औचक निरिक्षण कर रहे है। नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेज रवैया के कारण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विभाग में हड़कंप मच गया है कर्मचारी हो या अधिकारी सभी अपने अपने विभागों में चाक चौबंद व्यवस्था करने में लगे हुए हैं
 इसी क्रम मॆं लखनऊ जोन के आईजी ए सतीश गणेश जिनके कंधो पर 11 जिलों की कानून व्यवस्था बेहतर करने की जिम्मेदारी है( हरदोई लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर,उन्नाव,अंबेडकरनगर,अमेठी, फैजाबाद,और सुल्तानपुर) ने  मंगलवार को पुलिस मुख्यालय मॆं अचानक पहुँचकर विभाग मॆं खलबली मचा दी।
कप्तान को भी पड़ी फटकार
पुलिस कार्यालय में अचानक पहुँचे आईजी ने पुलिस मुख्यालय के अलग-अलग विभागों में जाकर कई फाईलों की जाँच की।महीनों से धूल फांक रही कुछ फाईलों को देखकर आईजी जोन भड़क गए इस पर उन्होंने तेज तर्रार महिला कप्तान मंजिल सैनी को फटकार लगाई और सभी फाइलों के जल्द से जल्द  निस्तारण हेतु आदेश दिए।आधे घंटे के निरीक्षण के दौरान आई जी को कार्यालय परिसर में गंदगी के साथ ही काफी खामियां मिली।आईजी ने पुलिस कार्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। जब तक आईजी जोन जाँच कर रहे थे तब तक वहां मौजूद सभी  पुलिसकर्मी  के चहरे की हवाइयां उड़ रखी थी।आई जी के जाने के बाद ही सभी ने राहत की सांस ली
5 पुलिसकर्मी हुए निलंबित
आईजी जोन ए सतीश गणेश ने मौके पर पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया जिनमे से एसआई नेहा पांडे को ऑफिस देर से पहुंचने पर निलंबित किया गया वही कांस्टेबल जय प्रकाश वर्मा,कॉन्स्टेबल विजय कुमार,कांस्टेबल संजीव कुमार,तथा  कॉन्स्टेबल अभय सिंह को बिना वर्दी के पाए जाने की वजह से निलंबित किया गया है।इसके साथ ही पुलिस महानिरिक्षक ए सतीश गणेश ने  सात अन्य पुलिसकर्मियों का एक दिन का  वेतन काटने का आदेश जारी किया है।जब तक आईजी जोन मौजूद रहे तब तक कार्यालय मॆं अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here