https://youtu.be/dSaCaYX11Ug
गोरखपुर। लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से रिक्त हुई इस सीट पर उपचुनाव 11 मार्च को होना है जबकि 14 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होनी है । जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन लोकसभा की इस सीट पर भाजपा – कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने पीस पार्टी और निषाद पार्टी से गठबंधन करके अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारा है । वहीं बसपा इस उपचुनाव से दूर है । जहां एक ओर सभी प्रत्याशी अपनी पार्टी द्वारा पूर्व में किए गए कार्य का लेखा-जोखा जनता के सामने रख रहे है वहीं भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल को केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ होने का लाभ और सरकार की उपलब्धियां गिनाने का ज्यादा मौका मिल रहा है। गोरखपुर के विकास के पहियों को न रुकने देने की बात करने वाले भाजपा के प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल से आज हमारे संवाददाता आदर्श श्रीवास्तव ने बात की इस संक्षिप्त बातचीत में उपेंद्र दत्त शुक्ल ने पिपराइच चीनी मिल से लगाए फर्टिलाइजर व एम्स जैसे बड़े मुद्दों पर बात की तो वहीं क्षेत्रीय समस्याओं और रोजगार पर भी बात किया।